तुम मादक मिर्गनी हो
मेरे योवन के जंगल का
कैसे में तुमको पाऊँ प्रिय्वंद्नी
प्रेम में अग्नि का
तू कस्तूरी की दीवानी
में तेरे अधरों की खुशबू का
कैसा होगा फिर मिलन ओ हंसनी
श्रींगार से योवन का ..
चंचल चितवन तेरे नैन नशीले
मुख सजा होठ है गिले
पीले पीले गिले गिले
महुआ सी तेरे आलिगन की खुशबू
खींचे है मोहे बिन डोर ओ संगनी
महक में योवन का
बता में कैसे बंध जाऊं
मोह तेरे मिर्गनी
प्रेम में अग्नि का
तू निर्मल काया है जल का
में एक पत्थर हूँ तेरे धारा का
कैसा होगा फिर मिलन ओ हंसनी
श्रींगार से योवन का ..
तेरे गोरी बाँहों की नाजुकता
मन में छूने को उठाये उत्सुकुता
ले कदम मेरे बढ़ गए है उस ओर
जिस ओर जाने को दिल नहीं रुकता
कैसे में रोकूँ इन सब से खुद को कादम्व्नी
चाहत में तेरे सांसों का
बता में कैसे बंध जाऊं
मोह तेरे मिर्गनी
प्रेम में अग्नि का
तू निर्मल काया है जल का
में एक पत्थर हूँ तेरे धारा का
कैसा होगा फिर मिलन ओ हंसनी
श्रींगार से योवन का ..
ReplyDeleteदिनांक 23/12/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
धन्यवाद!