एक भोली सी
ज़िद्द ही उनका मेरे
जीने का सबब है
जब झाँकती है वो
दरारों से मेरे घर को
फिर उनका उन दरारों
घर कह जाना ही गज़ब है
उलझ जाता हूँ मैं
बारिशों में टपकते
अपने छतों को देख कर
उनका उन टपकते पानियों को
हिज़ाब कह जाना ही गज़ब है
ज़मीन पे बिखरा
लेटा रहता हूँ
अक्सर उनके यादों में
उनका मिट्टी के इस
बिछोने को ख्वाबगाह
कह जाना ही गज़ब है
तिलस्मी किवारें
मेरे घरों की
जब हवाओं के संग
शोर करती है
फिर उनका उन शोरों को
मेरी आह
कह जाना ही गजब है
भूख से चीत्कारता
मन मेरा
जब गैरों को
अन्न के टुकड़े बाँटता है
फिर उनका मेरे इस
रहमदिली को
प्यार कह जाना ही गज़ब है
अपने आस्तीन के
खाली जेबों के सहारे
मुफ्लिशी मैं रोज
बिफर रहा हूँ मैं मगर
उनका उन खाली जेबों में
मेरे इश्क़ का दीनार
भरा है
कह जाना ही ग़जब है !!
No comments:
Post a Comment