Sunday, November 13, 2011

दिल चाहता क्या है ....!!


पता नहीं, ये दिल चाहता क्या है,
हर पल खुद से उलझता क्यूँ है !
कहने को हूँ मैं तन्हा पर अकेला नहीं,
मंजिल है पर रास्ते नहीं.
इस आवारगी में कहाँ चला, किधर पंहुचा,
कुछ पता नहीं, कुछ पता नहीं !!
 
शाम होते ही सवेरे की तलाश रहता है,
सवेरे होते ही अँधेरे की याद आता है,
क्यूँ मुकव्वल हुई मेरी जिन्दगी,
यही सवाल हमेशा खुद से रहता है,
अब तक क्या खोया क्या पाया,
कुछ पता नहीं, कुछ पता नहीं !!

साहिल पे खड़ा हूँ, टूटी कस्ती को साथ लिये,
इस चाहत में कि कोई मांझी ढूंढ़ लूँगा,
और खुद को उस दूर किनारे पे कर लूँगा,
जहाँ खुशियों की बस्ती है, हर चेहरे पे प्यार है,
क्या मिल पायेगा मुझे वो जहां
कुछ पता नहीं, कुछ पता नहीं !!

No comments:

Post a Comment