Thursday, October 10, 2013

बाबूजी ...



कुछ समेटना चाहता हूँ
आज आपकी खामोशी से
रिटायरर्मेंट पे मिली
तन्हाइयों के पेंशन से
आपके रेडियो के आल इंडिया
चैनेल से
सुबह के अख़बारों के पन्नों से
और न जाने क्या क्या
आपके ख्यालों से

पर मैं सोचता हूँ
क्या ये सब मैं समेट पाउँगा "बाबूजी"

शायद कभी नहीं
क्योंकि मुझे हमेशा याद आता है
आपका वो विशाल हिर्दय
जिसके नग्न उँगलियाँ पकड़ कर
मैंने जीवन पथ में चलना सीखा
आपके कंधों पे बैठ कर
जहाँ बोझा ढ़ोना सीखा
आप के तीखे तल्ख भरे
डांट के स्वर सुन
खुद को संभालना सीखा

न नहीं मैं कभी नहीं समेट पाउँगा
"बाबूजी"

सच तो ये है
आज मैं बिखरना चाहता हूँ
आप के
गंगा जैसे पावन चरणों में
खुले आकाश जैसे सीने में
उम्र की इस ढ़लती साँझों में
एक आस से मेरी और घूरती
आपकी इन शांत पड़ी आँखों में
क्योंकि
आज की आपकी ये दशा देख
मुझे
मेरे बचपन की याद आती है
कैसे आपने मेरे हर विवशता को
अपने वजूद से पुचकारा था

कर लेने दो
आज मुझे फिर अपने मन की
उन दिनों की तरह फिर मत रोकना
क्योंकि आप बूढ़े हो गये हो
पर मैं आज भी बच्चा हूँ
जिसको आपने एक उम्र से
अपने पसीने से है सींचा
जहाँ
कल आप मेरा खिलौना थे
आज मैं आपका खिलौना बनना चाहता हूँ
वही रेडिओ , वही अखबार
वही उम्र भर की कमाई का खुशियों का पेंशन ...!

8 comments:

  1. वह्ह्ह गजब का लेखन ..उम्दा भाव ..काश हर बीटा युहीं ही बिखर जाये माता पिता के चरणों में ... बधाई अजय सुभकामनाये
    आज मैं बिखरना चाहता हूँ
    आप के
    गंगा जैसे पावन चरणों में
    खुले आकाश जैसे सीने में
    उम्र की इस ढ़लती साँझों में
    एक आस से मेरी और घूरती
    आपकी इन शांत पड़ी आँखों में

    ReplyDelete
  2. सुनीता अग्रवाल जी आपका तहेदिल से आभार .. आप सबों का स्नेह और आशीर्वाद ही है जो यहाँ तक पहुँचा की आपका तारीफ और प्यार पा सका .. बस यूँही स्नेह और आशीर्वाद अपना बनाये रखे !!

    ReplyDelete
  3. अद्भुत .....ईश्वर ये भाव बनाए रखे , पिता को यूँ समझ पाना एक उपलब्धि है ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आपका डॉ. मोनिका शर्मा जी ..

      Delete
  4. मंगलवार 15/10/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी एक नज़र देखें
    धन्यवाद .... आभार ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत आभारी हूँ की आपने मेरे इस रचना को "पुरानी-हलचल" पे जगह दिया है .. अपना आशीष यूँ ही बनाये रखे विभा जी ..!!

      Delete
  5. Replies
    1. आभार आपका भी कौशल लाल जी ..

      Delete